PM Narendra Modi shared his MEME Video on X know what is connection with Mamata Banerjee



Narendra Modi Shared MEME: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर अपना एक वीडियो (MEME) शेयर किया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री को डांस करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने भी मजेदार रिएक्शन दिया है.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, ”आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आ गया.” दरअसल, पीएम के इस एनिमेटेड वीडियो को @Atheist_Krishna नाम के यूजर ने एक्स पर साझा किया था. 
पीएम का वीडियो शेयर कर क्या बोला यूजर
यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- मैं यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि ‘डिक्टेटर’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं कराएगा. हालांकि, पीएम ने इस वीडियो को रिपोस्ट किया और इसे मजेदार बताया.

Like all of you, I also enjoyed seeing myself dance. 😀😀😀Such creativity in peak poll season is truly a delight! #PollHumour https://t.co/QNxB6KUQ3R
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2024

ममता बनर्जी के मीम शेयर करने पर भेजा नोटिस
दरअसल, ऐसे ही एक मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बने मीम को लेकर कोलकाता पुलिस ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने मांग की थी कि यूजर अपनी पहचान का खुलासा करे. इसके साथ ही पुलिस की ओर से उसे नोटिस भी भेजा गया. पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”आपको नाम और निवास सहित तुरंत अपनी पहचान का खुलासा करने का निर्देश दिया जाता है. अगर मांगी गई जानकारी का खुलासा नहीं किया जाता है तो आपके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 42 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने पहले भी की कार्रवाई
ऐसा पहली बार नहीं है, जब पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुख्यमंत्री का मजाक उड़ाने वाले पोस्ट और मीम पर कार्रवाई की है. साल 2022 में एक 29 वर्षीय YouTuber को मुख्यमंत्री पर मीम बनाने के आरोप में नादिया जिले से गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Phase 3: 12 राज्यों की 93 सीटें, 1352 उम्मीदवार… तीसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेगी जनता, जानें हर सवाल का जवाब



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles