Election Fact Check Did Mallikarjun Kharge really say that Congress will loot people houses to distribute property among Muslims know truth of viral video



Mallikarjun Kharge Viral Video Fact Check:  कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो फर्जी दावे के साथ सर्कुलेट किया जा रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है खरगे कह रहे हैं कि कांग्रेस अगर सरकार में आती है तो लोगों की संपत्ति को मुसलमानों के बीच बांट दिया जाएगा. बूम ने इस दावे की पड़ताल की और असली वीडियो ढूंढ निकाली, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस के घोषणापत्र पर लगाए आरोपों का जिक्र कर रहे हैं और इस पार्टी के खिलाफ झूठी अफवाह बता रहे हैं. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में एक सर्वे कराए जाने की बात कही गई है, जिसके तहत देश की संपत्ति का बंटवारा किया जाएगा और इसमें महिलाओं के सोने के आभूषण भी शामिल हैं. पीएम मोदी का ये संबोधन 21 अप्रैल 2024 का है, जो उन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा में दिया था. पीएम मोदी ने दावा किया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में संपत्ति के ‘ज्यादा बच्चों वालों’ के साथ बंटवारे की भी बात है. पीएम मोदी का इशारा मुस्लिम समुदाय की तरफ था. बूम ने प्रधानमंत्री मंत्री के भ्रमित करने वाले दावों का यहां पर फैक्ट चेक किया. 
खरगे के 29 सेकंड के वीडियो में सुना जा सकता है, ‘कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं आपको मालूम है. कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस कर, अलमारी तोड़ कर, पूरा पैसा निकाल कर बाहर सब लोगों को बांट रहे हैं. मुसलमानों को बांट रहे हैं. जिनके बच्चे ज्यादा हैं, उनको ज्यादा मिलेगा. भाई, आपके पास बच्चा नहीं है तो मैं क्या करूं?’ वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘भगवान ने आपको बुद्धि और सुनने की शक्ति दी है तो इस बंदे को सुन लो जो कि इतना स्पष्ट बोल रहा है.’ यहां पर क्लिक कर के पोस्ट देखें और यहां पर क्लिक कर के आर्काइव देखें.

फैक्ट चेक में क्या निकला?
बूम ने फैक्ट चेक किया तो ये सामने आया कि असली वीडियो में खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का जिक्र किया और गलत जानकारी फैलाने के लिए उनका विरोध भी किया. वायरल वीडियो कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की 3 मई 2024 को गुजरात के अहमदाबाद में दिए गए भाषण में से काटी गई एक क्लिप है. इस भाषण का लाइव स्ट्रीम कांग्रेस के आधिकारिय यूट्यूब चैनल से भी किया गया था. 

कांग्रेस के आधिकारिक चैनल से जारी कई वीडियो में 31:49 मिनट पर खरगे कहते हैं कि कांग्रेस के घोषणापत्र के मुताबिक अगर कांग्रेस सरकार में आई तो देशव्यापी जातीय जनगणना कराएगी. उन्होंने कहा, ‘किस समुदाय में कितने लोग पढ़े लिखे हैं, कितनी इनकम है, कितनी प्रति व्यक्ति आय है, ये देखने के लिए हम जातीय जनगणना करने वाले हैं, तो पीएम मोदी झट से बोलते हैं- कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं आपको मालूम है. कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस कर, अलमारी तोड़ कर, पूरा पैसा निकाल कर बाहर सब लोगों को बांट रहे हैं. मुसलमानों को बांट रहे हैं. जिनके बच्चे ज्यादा हैं, उनको ज्यादा मिलेगा. भाई, आपके पास बच्चा नहीं है तो मैं क्या करूं?’
इसके आगे खरगे कहते हैं, ‘लेकिन हम बांटने वाले नहीं है. किसी को ऐसे निकालकर नहीं देने वाले हैं. माफ करना लेकिन मोदी जी ऐसे विचार फैला रहे हैं, वो गलत हैं. समाज के लिए गलत हैं, देश के लिए गलत हैं.’ इस संबोधन में खरगे आगे प्रधानमंत्री मोदी के मंगलसूत्र को लेकर दिए बयान की भी आलोचना करते हैं.
ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 272 से अधिक उम्मीदवार उतारे, वायरल दावा गलत
Disclaimer: This story was originally published by Boom and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles