‘Fire Incident’ In Many States Regarding Agnipath Scheme, Home Minister Shah Said – Concession Given In The Age Limit Of Recruitment Process | Agnipath Scheme को लेकर कई राज्यों में ‘अग्निकांड’, गृह मंत्री शाह ने कहा


Agnipath Protest: केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लागू किए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ पिछले तीन दिन से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. सरकार के इस फैसले से नाराज देश के युवाओं ने बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) समेत कई राज्यों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार यानी आज सुबह से ही एक बार फिर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. कहीं ट्रेन रोका जा रहा है तो कहीं सड़कों पर जाम लगाकर प्रदर्शनकारी अपना रोष जाहिर कर रही है. 
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘ पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी (Covid Pendemic) के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi) ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है. 
आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है
दरअसल सेना में भर्ती के लिए लागू की गई नई योजना अग्निपथ (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. रक्षा मंत्रालय ने इस स्कीम के तहत इस साल की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. इससे पहले सरकार ने मंगलवार यानी 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी नई भर्तियों के लिए आयु साढ़े 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए.
कोरोना के कारण भर्ती प्रभावित
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि पिछले दो वर्षों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ, सरकार ने फैसला किया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए एकबारगी (आयु सीमा में) छूट दी जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 2022 की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती
Agnipath Protest: बिहार में ट्रेनों में लगाई आग तो ग्वालियर में कोच तोड़े, पलवल में कई पुलिसकर्मी जख्मी | ‘अग्निपथ’ के विरोध की 10 बड़ी बातें



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles