what Ex SC judge and Anna Andolan member N Santosh Hegde says on Arvind Kejriwal ED Arrest delhi liquor policy case



Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया गया. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एन संतोष हेगड़े ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूरी तरह निराश हैं. भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हेगड़े उन लोगों में शामिल हैं जो एक दशक से अधिक समय पहले अन्ना हजारे द्वारा चलाए गए ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन में केजरीवाल के साथ शामिल थे. 
पीटीआई से बातचीत में हेगड़े ने कहा, ‘‘इससे स्पष्ट दिखाई देता है कि जब आप सत्ता में होते हैं तो लालच आप पर हावी हो जाता है.’’ हेगड़े ने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह निराश हूं. मैंने सोचा था कि ‘आप’ प्रशासनिक निष्पक्षता लाएगी जबकि ऐसा नहीं है और यह इस तथ्य का संकेत है कि सत्ता भ्रष्ट बनाती है और संपूर्ण सत्ता पूरी तरह भ्रष्ट कर देती है.’’
आंदोलन ने जब आम आदमी पार्टी (आप) के रूप में राजनीतिक दल का रूप ले लिया था तो कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त हेगड़े इससे अलग हो गए थे. उन्होंने कहा, ‘‘बाहर आने की खास वजह थी कि आज की राजनीति भ्रष्टाचार का अड्डा है. कोई राजनीतिक दल इससे मुक्त नहीं है.’’
हेगड़े ने कहा, ‘‘हमारा सिद्धांत था कि राजनीति से बाहर रहेंगे और राजनीति को स्वच्छ करने का प्रयास करेंगे. लेकिन फिर कुछ लोगों ने फैसला किया कि राजनीति में जाना चाहिए और इसे साफ करना चाहिए. मुझे लगता था कि ऐसा कभी सफलतापूर्वक नहीं किया जा सकता.’’
हेगड़े ने भ्रष्टाचार के मामलों में भाजपा नीत राजग सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने और निशाना बनाने के विपक्षी दलों के बार-बार लगाए जाने वाले आरोपों पर कहा, ‘‘विपक्षी दलों के इन आरोपों पर मुझे भरोसा नहीं है कि सत्तारूढ़ पार्टी केवल विपक्ष को खत्म करने के लिए ऐसा कर रही है. हां, चुनिंदा तरीके से वे ऐसा कर रहे हैं. लेकिन इसमें कोई अपराध नहीं है.’’
भाषा
वैभव नरेश
नरेश



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles