Weather Update Heavy Rainfall In Uttar Pradesh Maharashtra Gujarat Flood Like Situation


IMD Weather Update: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक मानसून की बारिश ने तबाही का मंजर दिखाया. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश से राहत मिली है लेकिन उमस भरे मौसम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ऊपर और 38 डिग्री से नीचे और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से कम लेकिन 25 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है.
इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के कोंकण, घाट क्षेत्रों में अलग-अलग अत्यधिक भारी वर्षा गतिविधि जारी रहने की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के शेष हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है.
आईएमडी की ओर से जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि 25 जुलाई तक भारत के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम की स्थिति में महत्वपूर्ण वर्षा और कुछ भारी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा, “अगले दो दिनों के दौरान मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के घाट क्षेत्रों में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.”
इन इलाकों में बारिश का कहर
गुजरात में बारिश का कहर देखने को मिला है. बादल फटने से बाढ़ में जूनागढ़ का इलाका डूब गया तो तेज धार में मवेशी बह गए. आसमानी आफत गुजरात में कम नहीं बरसी है. सोमनाथ के मेघपुर गांव में बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचाई है. खेतों में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुक़सान हुआ है. मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में ज़बरदस्त बारिश हुई है. छिंदवाड़ा में बारिश की वजह से जल स्तर बढ़ गया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि माचागोरा डेम का एक गेट खोलना पड़ा.
मध्यप्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश में भी पानी मुसीबत की कहानी लिख रहा है. बिजनौर में तो रोडवेज की बस में सवार 40 लोगों की जान पर बन आई थी. बहराइच से हरिद्वार जा रही एक बस बिजनौर में पानी के तेज बहाव में फंस गई. बस मझदार में ऐसी फंसी कि यात्रियों में त्राहिमाम मच गया. फिर आनन-फानन में क्रेन बुलाई गई. जेसीबी मशीन के जरिये बस में फंसे यात्रियों को एक-एक करके बाहर निकाला गया.
पंजाब के कई हिस्सों में ज़बरदस्त जलभराव है. अमृतसर में भारी बारिश के बाद दरबार साहिब जाने का रास्ता लबालब भर गया. जिससे श्रद्धालुओं को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में भी स्थिति खराब है. भारी बारिश ने शिमला जिले के रोहड़ू इलाके का नक्शा ही बिगाड़ दिया है. महाराष्ट्र में ऐसा स्थिति हो गई कि लोगों को रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को आना पड़ा.
लैला खड्ड में इतना भीषण सैलाब आया कि सब कुछ तहस-नहस कर गया. तीन लोग मलबे में दब गए. जबकि कई गाड़ियों को भी मलबे ने भारी नुकसान पहुंचाया है लेकिन संकट अभी टला नहीं है मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले तीन दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. चम्बा और कुल्लू में भी बारिश ने तबाही मचाई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में सुबह खिली धूप, अब बारिश के आसार, एक्यूआई पहुंचा 97, अब कल से ऐसा रहेगा मौसम



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles