Violence Erupted In Kolkata Behala After Class Second Student Death In Road Accident Police Van Set On Fire


Kolkata Violence: कोलकाता के बेहाला में एक सड़क हादसे के बाद हिंसा की खबर सामने आई है. स्कूल जा रहे बच्चे की हादसे में हुई मौत के बाद लोग भड़क गए. उपद्रवियों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा. गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ के बीच पुलिस की उपद्रवियों से झड़प भी हुई है. फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. बताया गया कि हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जो लोग सड़कों पर हंगामा कर रहे थे उन्हें पुलिस ने खदेड़ा. 
पुलिस की गाड़ी में लगाई आगरिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार (4 अगस्त) को सुबह स्कूल जाते वक्त एक बच्चे को एक लॉरी ने टक्कर मार दी. जिसमें बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसने दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने डायमंड हार्बर रोड पर पुलिस की गाड़ी और सरकारी बस को आग लगा दी. 
बच्चे के पिता की हालत भी नाजुकउपद्रवियों ने हादसे के बाद पुलिस पर एक्शन नहीं लेने के आरोप लगाया. पुलिस के मुताबिक इस सड़क हादसे में बच्चे के साथ उसके पिता भी घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. ये हादसा सुबह 6:30 बजे के करीब हुआ. हादसे के बाद लोगों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ने को लेकर हंगामा किया और उसके बाद देखते ही देखते हिंसा शुरू हो गई. फिलहाल मौके पर पुलिसबल मौजूद है और हल्का बल इस्तेमाल करने के बाद हालात पर काबू पा लिया गया है. 
पुलिस के मुताबिक ये हंगामा करीब दो घंटे तक चलता रहा. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की तरफ पत्थरबाजी भी की, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया और गाड़ियों में लगाई आग को बुझाया गया. 

ये भी पढ़ें: Nuh Clash: 31 जुलाई वाले दिन मंदिर के पास कैसे भड़की हिंसा? अरावली की पहाड़ियों से बरस रही थीं गोलियां, देखिए खौफनाक वीडियो



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles