Vice President Venkaiah Naidu Arrives In UAE To Condole The Death Of Sheikh Khalifa


अबू धाबी: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर भारत की ओर से शोक व्यक्त करने रविवार को अबू धाबी पहुंचे. कई वर्षों तक बीमारी से जूझने के बाद शुक्रवार को शेख खलीफा का निधन हो गया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने उपराष्ट्रपति के आगमन की एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू संयुक्त अरब अमीरात के दिवंगत राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान को श्रद्धांजलि देने अबू धाबी पहुंचे.’’
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति नायडू यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए 15 मई को यूएई की यात्रा करेंगे.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने शोक व्यक्त किया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शेख खलीफा के निधन पर शोक व्यक्त किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए शनिवार को नई दिल्ली में यूएई दूतावास गए.
भारत ने रखा एक दिन का राष्ट्रीय शोक भारत ने शेख खलीफा के सम्मान में शनिवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के नेतृत्व में भारत-यूएई संबंध दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए बहुत समृद्ध हुए. उन्होंने यूएई में मौजूद भारतीय समुदाय की असाधारण देखभाल की, जो उनके प्रति बेहद सम्मान रखते थे.’’
मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश नए और विविध क्षेत्रों में अपने ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें: 
Finland Wants To Join NATO: रूस की चेतावनी को नजरअंदाज कर फिनलैंड का एलान- नाटो में शामिल होने के लिए तैयार
UFO Mystery: अमेरिकी कांग्रेस 50 वर्षों में पहली बार UFO पर करेगी सार्वजनिक सुनवाई, जानें क्यों?



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles