Vande Bharat Train : बिहार को मिला एक और वंदे भारत, जानिये कहां से कहां तक चलेगी यह ट्रेन


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना और हावड़ा के बीच अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सहित कुल 09 वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। वंदे भारत ट्रेन देश में रेल यात्रा के उच्च स्तर को स्थापित करने और ट्रेनों की गति को बढ़ाने की महत्वाकांक्षी योजना है। माननीय प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने के लिए भारतीय रेलवे ने नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर पूर्णतः स्वदेशी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का निर्माण किया है।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बिहार राज्य की दूसरी वंदे भारत ट्रेन 

पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बिहार राज्य की दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच लगभग 532 किमी की दूरी 06 घंटे 30 मिनट में तय करगी जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 01 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा। यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी।

यह होंगी सुविधाएं

पटना-हावड़ा वंदे भारत में कुल 08 कोच होंगे जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी के 01 कोच तथा वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच होंगे। एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 52 होंगी तथा वातानुकूलित चेयर कार में सीटों की कुल संख्या 478 होंगी। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।

जानिए क्या होगा किराया 

 रेलवे विभाग के अनुसार पटना हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयरकार का किराया ₹1200 जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपये होगा। इसमें कैटरिंग सर्विस चार्ज अभी शामिल नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके एक-दो दिन के अंदर यात्री इसमें सफ़र कर सकेंगे।

 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles