Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Interview With ANI UP Assembly Polls 2022 | UP Elections 2022: CM योगी बोले


Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इसी बीच न्यूज एजेंसी ANI ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का इंटरव्यू जारी किया है. सीएम योगी ने यूपी में एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया है. उनका कहना है कि प्रदेश में 80% लोग बीजेपी के अच्छे कामों का समर्थन करते हैं और 20% लोग हमेशा विरोध करते हैं.
CM योगी ने कहा, ‘मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी, 80% BJP के साथ होंगे और 20% हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे. हमने जाति, मत, मज़हब की बात नहीं की थी.  80% वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20% वो लोग जिन्हें हमेशा विरोध करना है.’

#WATCH नए भारत में विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं। सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है। नया भारत संविधान के अनुरूप चलेगा, शरीयत के अनुरूप नहीं। मैं स्पष्टता से कह सकता हूं कि गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा: UP CM pic.twitter.com/gUuHB3knJ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022

उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी की जीत के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति के एजेंडे को बदला है. पहले जाति, मत, मज़हब और परिवार के इर्द-गिर्द बनी भारत की राजनीतिक व्यवस्था में आज विकास, सुशासन, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं चर्चा का विषय हैं.
ये भी पढ़ें-
वोटिंग से पहले पीएम मोदी- अमित शाह की अपील, ‘लोकतंत्र के त्योहार में ज्यादा से ज्यादा लोग हों शामिल, रिकॉर्ड संख्या में करें वोट’
Watch: श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ PSLV-C52, ISRO का 2022 का पहला अभियान शुरू, दो छोटे उपग्रह भी लेकर गया साथ




Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles