Tripura CM Dr Manik Saha Treated A Patient In Tripura Medical College Shared Photographs On Soc


Tripura CM Dr Manik Saha Treated Patient: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने एक बार फिर अपने पुराने कार्यस्थल त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में जाकर एक मरीज का इलाज किया.
टू व्हीलर की सवारी के समय सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद एक MBBS डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संयोग से वह डॉक्टर माणिक साहा का स्टूडेंट रहा है.
सीएम साहा ने शेयर की तस्वीरेंमंगलवार (3 अक्टूबर) को खुद सीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर की है. सीएम ने कहा कि उनके स्टूडेंट रहे एक एमबीबीएस डॉक्टर को सड़क दुर्घटना में राइट सब कॉंडिलर फ्रैक्चर हुआ. इसलिए वो वक्त निकाल कर त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज एंड डॉक्टर बराम टेक्निकल हॉस्पिटल में पहुंचे और इलाज किया.
डॉ साहा ने एक्स पर लिखा, “पुराना ओरल मैक्सिलो फेशियल सर्जन होने के नाते मैं दोबारा अपने कार्य स्थल पर लौटा. दुर्घटनाग्रस्त पेशेंट मेरा स्टूडेंट था और टू व्हीलर ड्राइविंग के समय उसकी दुर्घटना हो गई थी. इलाज सक्सेसफुल रहा है.”


अस्पताल में हुआ भव्य स्वागतजब मुख्यमंत्री मरीज के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री डॉ. साहा की मौजूदगी की वजह से अस्पताल के चारों तरफ सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में डॉक्टर साहा ने बताया कि मरीज की हालत के बारे में जानकारी भी ली जाती रहेगी.
 

As an Oral & Maxillo-Facial Surgeon, I have managed the time to return to my old working place at Tripura Medical College & Dr. BRAM Teaching Hospital, Hapania to treat a patient with Rt. Sub-Condylar fracture(#). The patient is an MBBS doctor and was my student and he met an… pic.twitter.com/hnXyJGExiw
— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) October 3, 2023

पहले भी अस्पताल में आकर इलाज करते रहे हैं CMइसके पहले जनवरी में भी इलेक्शन कैंपेन छोड़कर डॉक्टर माणिक साहा अस्पताल में पहुंच गए थे और एक 10 वर्षीय लड़के की ओरल सिस्टक लेसन सर्जरी की थी. डॉक्टर माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बनने से पहले त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओरल और मैक्सिलोफेशियल विभाग के प्रमुख थे.
वह राज्य के अच्छे सर्जन के रूप में भी मशहूर रहे हैं. विभिन्न मामलों में त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर उनसे सलाह लेते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब रेल यात्रा के दौरान त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा को मिली क्लास 4 की बच्ची





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles