TMC Santanu Sen attack CV Anand Bose said West Bengal Governor is following Footsteps of Jagdeep Dhankhar to Please BJP



TMC on West Bengal Governor: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राज्यपाल के बीच जुबानी हमले जारी है. एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल पर निशाना साधा है. टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा कि बीजेपी को खुश करने के लिए यहां के राज्यपाल, जगदीप धनखड़ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. 
दरअसल, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया था. उनके इसी आरोपों के जवाब में टीएमसी ने उन पर पलटवार किया है.
TMC ने साधा बंगाल के राज्यपाल पर निशाना
TMC नेता शांतनु सेन ने कहा, “राज्यपाल बीजेपी को खुश करने के लिए जगदीप धनखड़ के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. बीजेपी को खुश करके जगदीप धनखड़ भारत के उपराष्ट्रपति बने. वह (राज्यपाल) भी बीजेपी को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं और बंगाल के सीएम के खिलाफ काम कर रहे हैं. राज्यपाल दीदीगिरी की बात कर रहे हैं, लेकिन खुद राज्यपाल ‘पोड्डो पाल’ (कमल) बन गए हैं.”

#WATCH | Kolkata, West Bengal: TMC leader Santanu Sen says, “Governor is following the footsteps of Jagdeep Dhankhar to please BJP. Jagdeep Dhankhar became the Vice President of India by pleasing the BJP. He (Governor) is also trying to please the BJP… He is working against the… pic.twitter.com/d5wcs4CxCx
— ANI (@ANI) May 7, 2024

क्या बोले थे राज्यपाल सीवी आनंद बोस
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने खुद को राजभवन की एक संविदा कर्मचारी बताया है. महिला की ओर से लगाए गए आरोपों पर राज्यपाल आनंद बोस ने प्रतिक्रिया दी और उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह ओछी राजनीति कर रही हैं. फिर भी मैं उन्हें बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा, लेकिन यह भगवान के लिए भी मुश्किल है. मैं राज्यपाल के सम्मानित पद को लेकर इस दीदीगिरी को कभी स्वीकार नहीं करूंगा. मुझे बस इतना ही कहना है.
यह भी पढ़ें- ‘बंगाल पुलिस के समन को करें नजरअंदाज’, गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कर्मचारियों को दिए निर्देश, लगे हैं यौन उत्पीड़न के आरोप





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles