These 11 Roads Of Delhi Will Be Transformed Before Monsoon, Will Get Freedom From Jam ANN


Delhi Roads:  दिल्ली (Delhi) के लोगों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें सड़कों पर जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा सड़कों (Roads) की मरम्मत का काम किया जाता है. इसी के मद्देनज़र उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को रोहिणी इलाके की 11 सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कामों के लिए 6.10 करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं को मंजूरी दी है.  जिन 11 सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाना है, उनकी कुल लम्बाई 7.47 किलोमीटर है.
मनीष सिसोदिया ने बताया कि इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण आधुनिक तकनीक की मदद से किया जाएगा, जिससे कि लंबे समय तक ये सड़कें मजबूत बनी रहें. पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे है. उसी क्रम में मानसून से पहले रोहिणी इलाके की इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है, ताकि लोगों को मानसून के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही, इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से रोहिणी के कई इलाकों में कॉलोनियों से मुख्य मार्ग तक की इंटर-कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और लोगों की यात्रा में समय बचेगा.” उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए.
‘सरकार का विजन लोगों को विश्व स्तरीय सड़कें देना’ पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi) Government) दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए काम कर रही है. सरकार का विज़न अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करा कर उन्हें यात्रा का सुखद अनुभव देना है. इस कारण इन सड़कों (Roads) के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) द्वारा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे दिल्ली की सड़कें लोगों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सकें.
रोहिणी की इन सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण:-

रोहिणी सेक्टर-11, ब्लॉक एफ-3 से एच-4 तक की सड़क
रोहिणी सेक्टर-11, ब्लॉक ए-1 से एफ-3 तक की सड़क
रोहिणी सेक्टर-11, ब्लॉक एच-1 से एच-5 तक की सड़क
रोहिणी सेक्टर-11, ब्लॉक एफ-1 से H-2 तक की सड़क
रोहिणी सेक्टर-11, ब्लॉक सी-4 से ए-3 तक की सड़क
रोहिणी सेक्टर-11, ब्लॉक एफ-1 से एफ-3 तक की सड़क
रोहिणी सेक्टर-11, ब्लॉक ए-1 से A-3 तक की सड़क
रोहिणी सेक्टर-11, ब्लॉक सी-1 से सी-5 तक की सड़क
रोहिणी सेक्टर-11, कम्युनिटी सेंटर से एनडीएमसी कॉलोनी तक की सड़क
रामा रोड
रोड न.41ए से रामा रोड तक की सड़क

यह भी पढ़ें:
Satyendar Jain Arrested: ED ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार, जानें क्या है आरोप?
Satyendar Jain Arrested: सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर AAP और BJP आमने-सामने, सिसोदिया बोले- फर्जी केस में फंसाया गया



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles