Telangana Politics Sonia Gandhi Shown As Goddess In Posters BJP Says Its Shameful


Sonia Gandhi Poster: इस साल के आखिरी में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हाल ही में कांग्रेस ने अपनी वर्किंग कमेटी की मीटिंग की थी. अब कांग्रेस संसदीय दल की चेयमेन सोनिया गांधी के पोस्टर को लेकर विवाद होता दिख रहा है. दरअसल, सोनिया गांधी का पोस्टर लगाया गया जिसमें उन्हें देवी के रूप में दर्शाया गया. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सवाल उठाया है.
बीजेपी ने सोनिया गांधी को देवी के रूप में दर्शाने पर कांग्रेस की आलोचना की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस कदम को शर्मनाक करार देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने हमेशा अपने परिवार को देश और इसके लोगों से बड़ा माना है. ये पोस्टर हैदराबाद में हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद लगाए गए. बैठक राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी.
क्या कहा शहजाद पूनावाला ने?
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पूनावाला ने कांग्रेस पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “पहले आराधना मिश्रा जैसे कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारत माता की जय पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. अतीत में बीडी कल्ला ने कहा था कि भारत माता की जय नहीं, बल्कि सोनिया माता की जय बोलें. अब कांग्रेस सोनिया गांधी को भारत माता के बराबर बताती है, जैसे उन्होंने इंदिरा को भारत के समकक्ष बताया था. ये बेहद शर्मनाक है.”

The Congress has made a habit to keep insulting Bharat First Congress leaders like Aradhna Mishra said Bharat Mata ki Jai is against party discipline ; in the past BD Kalla has said say Sonia Mata ki Jai not BMKJ Now Congress equates Sonia Gandhi to Bharat Mata just like they… pic.twitter.com/jfJlWKfv34
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 18, 2023

पोस्टर में क्या है?
पोस्टरों में सोनिया गांधी को देवी के वेश में  रत्नजड़ित मुकुट पहने हुए और उनकी दाहिनी हथेली से उभरता हुआ तेलंगाना का नक्शा भी दिखाया गया है. इस बीच, सोनिया गांधी ने तेलंगाना के तुक्कुगुडा में एक रैली को संबोधित किया और कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में पार्टी की सरकार ऐसी बने जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी.
उन्होंने रैली में कहा, “मुझे अपने सहयोगियों के साथ इस महान राज्य, तेलंगाना के जन्म का हिस्सा बनने का अवसर मिला. अब, राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है.”
ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: संसद में अधीर रंजन चौधरी का चल रहा था भाषण तभी सोनिया गांधी बोलीं- कैरी ऑन…कैरी कैरी ऑन





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles