Telangana Chhattisgarh Assembly Election 2023 PM Narendra Modi Rally In Mehboob Nagar Telangana


PM Narendra Modi Rally in Telangana Today: चुनाव का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना के लिए रविवार (1 अक्टूबर) का दिन राजनीति के लिहाज से काफी खास रहने वाला है. वोटरों को लुभाने के लिए आज बड़ी संख्या में जनसभाओं और रैली का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा चुनावी तैयारियों को लेकर कई जरूरी मीटिंग भी आज होगी.
रैलियों में सबसे बड़ी रैली आज तेलंगाना में होगी. पीएम नरेंद्र मोदी यहां के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी आज ही होगी. आइए आपको बताते हैं आज के कुछ बड़े चुनावी इवेंट के बारे में.
पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर रहेंगे. यहां पीएम महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी रखेंगे. महबूबनगर चुनावी दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर (केसीआर) यहां से एक बार सांसद रह चुके हैं. ऐसे में पार्टी का पूरा फोकस इस पर बढ़त बनाकर रखना है.
बीजेपी की दिल्ली में होगी बड़ी बैठक
वहीं, रैली और जनसभा से अलग दिल्ली में आज (1 अक्टूबर) भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक का मकसद राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम तय करना है. बताया जा रहा है कि आज नाम पर मुहर लग जाएगी. केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह व कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए टिकट आसान नहीं
आज भले ही बीजेपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए मीटिंग कर रही हो, लेकिन नाम तय करना इतना आसान नहीं होगा. दरअसल, राजस्थान और छत्तीसगढ़, दोनों ही जगहों पर बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं. राजस्थान की बात करें तो अभी तक के चुनाव प्रचार में वसुंधरा राजे दूर-दूर ही नजर आ रही हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Aditya-L1 Mission: धरती से 9.2 लाख किमी दूर पहुंचा आदित्य-एल1, ISRO ने पहली बार मंगल मिशन पर किया था ये कारनामा



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles