Telangana Assembly Election 2023 Poster War Between BRS And BJP Attack On PM Narendra Modi Before His Visit


BJP-BRS Poster War in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (1 अक्टूबर) और मंगलवार (3 अक्टूबर) को एक जनसभा को संबोधित करने तेलंगाना जाएंगे. पर उनके इस दौरे से पहले बीजेपी और भारत राष्ट्र समिति (BRS)  के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है. बीआरएस ने राज्य में जगह-जगह पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए पोस्टर लगा दिए हैं.
बीआरएस ने उनकी तेलंगाना यात्रा का विरोध किया है. विरोध में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि “हमारे गठन का अपमान करने के बाद मोदी को तेलंगाना आने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.” बता दें कि पिछले दिनों पीएम ने तेलंगाना को लेकर कहा था कि बच्चे को बचाने के लिए मां को मार दिया गया.
पोस्टर में दी गई पूरी डिटेल
पोस्टर में पीएम मोदी के तेलंगाना को लेकर दिए सभी बयान और उनकी तारीखें भी लिखी गईं हैं. पोस्टर में कहा गया है कि 2018 के बाद से ही बीजेपी तेलंगाना को लेकर गलत बयान देती रही है. इस महीने की शुरुआत में बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में कोई महत्वपूर्ण चर्चा नहीं हुई. वहीं, इसके जवाब में BJP समर्थकों ने भी पोस्टर लगाए हैं, इसमें केसीआर पर भ्रष्ट सीएम होने का आरोप लगाया गया है.

Poster War!!! Hours before #PMModi visit to #Telangana, posters come up near Shamshabad Airport questioning the PM over not fulfilling the promises made for the state…@bjptelangana44 @KTRBRS @RaoKavitha @AlaVenkateshwer @JAGANBRS pic.twitter.com/r6buOauXmt
— Dasari Vijay Mudiraj (@DVMBRS) October 1, 2023

मार्च में हुआ था इसी तरह का विरोध
बता दें कि इस तरह का पोस्टर वॉर इसी साल मार्च में देखने को मिला था. तब भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधायक के. कविता से दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी. इसके बाद बाद हैदराबाद में मोदी विरोधी पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टरों में पीएम मोदी को “लोकतंत्र का विनाशक” और “पाखंड का पितामह” कहा गया था.
सीएम केसीआर पर लगाए कई गंभीर आरोप
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने 29 सितंबर को के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ परियोजनाएं शुरू नहीं हो सकीं क्योंकि राज्य ने आवश्यक जमीन नहीं सौंपी. उन्होंने भी सीएम पर कई तरह के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें
UP News: सपा सांसद ने BJP और RSS पर साधा निशाना, कहा-हिंदू मुस्लिम की नफरत फैलाकर हालात बिगाड़ रहे हैं





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles