बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020
– फोटो : File
विस्तार
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मिडिल स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। STET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त यानी आज से ही शुरू हो रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आज शाम यानी बुधवार 4:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। STET 2023 के लिए बिहार एसटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है।
जानिए किसे कितना आवेदन शुल्क देना होगा
सामान्य, EWS, OBC और BC उम्मीदवार जो एक पेपर देना चाहते हैं, उन्हें 960 रुपये का भुगतार करना होगा। वहीं जो उम्मीदवार दोनों पेपर देना चाहते हैं उन्हें 1440 रुपये का भुगतान करना होगा। SC-ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर में 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये देना होगा।
परीक्षा से 15 दिन पहले होगा एडमिट कार्ड जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार, बिहार STET परीक्षा माध्यमिक (पेपर 1) और उच्चतर माध्यमिक (पेपर 2) लेवल पर टीचर की पात्रता निर्धारित करने के लिए है। अभ्यर्थी कोई एक या दो पेपर ले सकते हैं। दोनों पेपर 150-150 अंक के होंगे। 150 मिनट का समय दोनों पेपर के लिए दिया जाएगा। प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। बिहार बोर्ड की मानें तो परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, दो पेपर में परीक्षा ली जाएगी। सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए आयु सीमा 37 वर्ष और सामान्य वर्ग की महिला के 40 वर्ष तय की गई है। वही OBC पुरुष और महिला के 40 वर्ष, SC-ST वर्ग के पुरुष और महिला के लि 42 वर्ष की उम्रसीमा तय की गई है।