Socialism And Secular Words Added Into Constitution During Indira Gandhi Government Through 42 Amendment


नई संसद के पहले दिन 19 सितंबर को सभी सांसदों को भारत के संविधान की कॉपी गिफ्ट में दी गई. अब इस विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस का आरोप है कि संविधान के प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष (Secular) और समाजवाद (Socialism) शब्द गायब हैं. विवाद की शुरुआत कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से हुई. इसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता विनय विश्वम समेत कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई. इस बीच सरकार की तरफ से कहा गया कि सांसदों को संविधान की ऑरिजनल कॉपी दी गई थी.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कॉपी में संविधान के प्रस्तावना का मूल संस्करण है. उन्होंने कहा कि संविधान में इन शब्दों को बाद में जोड़ा गया था, ये पहले से उसमें मौजूद नहीं थे और सांसदों को संशोधन से पहले की यानि संविधान की ऑरिजनल कॉपी दी गई. हालांकि, विपक्ष अपनी बात पर अड़ा है और अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना की जो प्रति हम नए भवन में ले गए, उसमें धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द शामिल नहीं हैं. उन्हें चतुराई से हटा दिया गया है… यह एक गंभीर मामला है और हम इस मुद्दे को उठाएंगे.
पंथनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द संविधान में कब जोड़े गए-प्रस्तावना संविधान के दर्शन और उद्देश्य को दर्शाता है. 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा में संविधान को स्वीकार किया गया था. संविधान और इसके प्रस्तावना में संशोधन का प्रावधान है, जिसके तहत संविधान में 100 से ज्यादा बार संशोधन किया जा चुका है. सरकार की ओर से महिला आरक्षण के लिए पेश किए गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल को लागू करने के लिए 128वां संशोधन किया जाएगा. बुधवार को लोकसभा में बिल पास हो चुका है और अब राज्यसभा में पेश किया जाएगा. दोनों सदनों में पास होते ही 128वें संशोधन के बाद कानून बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं, संविधान के प्रस्तावना में सिर्फ 1 बार इमरजेंसी के दौरान संशोधन किया गया था. 1946 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में संविधान के प्रस्तावना में यह संशोधन हुआ था और इसमें पंथनिरपेक्ष और समाजवाद शब्दों को जोड़ा गया. इसके लिए 42वां संशोधन किया गया था. संविधान में पंथनिरपेक्ष शब्द जोड़ने का मकसद देश में विभिन्न धार्मिक समुदायों में एकता को बढ़ाना था ताकि सभी धर्मों के साथ एक साथ व्यवहार किया जाए और किसी विशेष धर्म का पक्ष न लिया जाए. समाजवाद के प्रति इंदिरा गांधी की प्रतिबद्धता के लिए संविधान में इस शब्द को जोड़ा गया था.
सेक्युलर और सोशलिज्म शब्दों को संविधान से हटाए जाने की उठती रही है मांगसंविधान में जोड़े गए इन शब्दों को लेकर इंदिरा गांधी की मंशा पर हमेशा से सावल उठते रहे हैं. कई लोगों का ऐसा मानना है कि इंदिरा ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए पंथनिरपेक्ष और समाजवाद शब्दों को संविधान में जोड़ा था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर संविधान से ये शब्द हटाने की मांग की थी. विरोधियों का कहना है कि इंदिरा गांधी सरकार ने वामपंथी ताकतों और रूस को रिझाने के लिए प्रस्तावना में समाजवाद शब्द जुड़वाया था. प्रस्तावना से इन शब्दों को हटाए जाने के लिए यह भी दलील दी जाती है कि संविधानसभा ने इसकी जरूरत महसूस नहीं की थी. साल 2020 में बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा प्रस्तावना से समाजवाद शब्द हटाने के लिए प्रस्ताव लेकर आए थे.
यह भी पढ़ें:Parliament Special Session: जनगणना से लेकर परिसीमन और महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में क्या बोले अमित शाह?



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles