Shiv Sena Leader (UBT) MP Sanjay Raut One Nation One Election Is Fine But Should Be Fair Election | One Nation One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन पर ये क्या बोल गए संजय राउत? कहा


One Nation One Election: मुंबई में इंडिया गठबंधन की दूसरे दिन की बैठक शुक्रवार (1 सितंबर 2023) को भी जारी है. इस बैठक में भाग लेने से पहले उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा,’ क्या देश अलग है, वन नेशन, वन इलेक्शन तो हों लेकिन उससे पहले वन फेयर इलेक्शन भी होना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये एक चुनाव आगे करने के लिए एक साजिश है, ये लोग चुनाव नहीं कराना चाहते हैं ये लोग INDIA से डर गए हैं, इनके मन में डर है इसलिए नया-नया फंडा लेकर आते हैं. ये देश एक ही है, हम तो एक देश एक विधान की भी बात करते हैं. हमारी मीटिंग से डरे हुए ये लोग ध्यान हटाने के लिए ये नारा लेकर आए हैं.’

#WATCH मुझे लगता है कि ये एक चुनाव आगे करने के लिए एक साजिश है, ये लोग चुनाव नहीं कराना चाहते…ये लोग INDIA से डर गए हैं, इनके मन में डर है इसलिए नया-नया फंडा लेकर आते हैं: संजय राउत, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), मुंबई pic.twitter.com/1oe8YDoLl5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2023

केंद्र ने बनाई वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर कमिटीकेंद्र सरकार ने वन नेशन-वन इलेक्शन कराए जाने को लेकर एक कमिटी बनाई है. इस कमिटी में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इसका अध्यक्ष बनाया है. केंद्र सिसरकार ने 18 सितंबर से 22 तंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. इस विशेष सत्र में सरकार एक देश, एक चुनाव पर बिल भी ला सकती है. केंद्र की बनाई कमेटी एक देश एक चुनाव के कानूनी पहलुओं पर गौर करेगी. साथ ही इसके लिए आम लोगों से भी राय लेगी.
संविधान विशेषज्ञों से बात कर लेगी फैसलाकेंद्र सरकार की यह कमेटी संविधान विशेषज्ञों से बात करके एक अहम फैसला लेगी. वह तमाम संविधान विशेषज्ञों से बात करेगी इसके अलावा अलग-अलग राजनीतिक दलों से भी यह कमेटी विचार विमर्श करेगी. देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से भी कमेटी सलाह मशवरा करेगी.
ये भी पढ़ें: Kaushal Kishore News: ‘मेरे भाई की हत्या की गई…’, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे पर मृतक के भाई ने लगाया साजिश का आरोप





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles