बोलबम के जयघोष से गूंजने लगा सुल्तानगंज।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन की पहली सोमवारी 10 जुलाई को है। इसके लिए आज ही कांवरिए सुल्तानगंज से जल उठाएंगे। रविवार सुबह से ही हजारों डाक कांवरिए रविवार को सुल्तानगंज के सभी घाटों दिखे। खंजरपुर घाट और बरारी पुल घाट समेत लगभग दस घाटों से कांवरियों ने जल उठाया। हालांकि, कच्ची घाट पर फिसलन होने के कारण कावंरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाबा अजगैबीनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद कावंरियों ने जल उठाया और बोलबम के जयकारे के साथ वैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए।
अहले सुबह सड़कों पर कांवरियों की भीड़ काफी थी
बताया जाता है कि सुबह से अब तक करीब 17 हजार से अधिक कावरिएं सुल्तानगंज से देवघर के रवाना हुए। अहले सुबह सड़कों पर कांवरियों की काफी अधिक थी। धूप निकलने पर भी उनके उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। कांवरिए धूप-छांव के बीच सिर पर टोपीनुमा छाता पहने लगातार कदम बढ़ाते दिखे। बातचीत के दौरान पता चला कि डाक कांवरियों ने बासुकीनाथ धाम, ज्येष्ठगौरनाथ, रत्नेश्वर महादेव गोड्डा, सिंघेश्वरधाम सहित अन्य दर्जनों शिवालयों के लिए डाक जल उठाया।