Sanjay Singh Arrested By ED In Delhi Liquor Policy Case Know AAP Leader Wealth


Sanjay Singh Property: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. सुबह से उनके आवास पर दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी चल रही थी.
ईडी की ओर से पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार (5 अक्टूबर) को उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है. इस बीच संजय सिंह की संपत्ति को लेकर भी चर्चा है.
संजय सिंह की सपत्ति कितनी?
AAP सांसद संजय सिंह आम आदमी पार्टी के कद्दावर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी नेता माने जाते हैं. संजय सिंह का जन्म 23 मार्च 1972 को उत्तर प्रदेश के सुल्तापुर में हुआ था. 2018 में वह पहली बार ‘आप’ की तरफ से राज्यसभा के लिए चुने गए थे.
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार, उस समय संजय सिंह ने अपनी चल संपत्ति 59,499 रुपये बताई थी. उस समय ‘आप’ नेता संजय सिंह के पास तीन बैंक अकाउंट थे, जिनमें 16,100 रुपये जमा थे. इसके अलावा उनके हफलामे में बताया गया कि उनके पास 4,27,000 रुपये का सोना था.
हलफनामे के मुताबिक, अभी संजय सिंह की कुल संपत्ति 6,60,513 रुपये है, जिसमें अचल संपत्ति एक रुपया भी नहीं है. हलफनामे के मुताबिक, संजय सिंह पर मानहानि समेत 4 केस और 13 एफआईआर दर्ज थे. 
कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं संजय सिंह
दिल्ली सरकार के अनुसार, संजय सिंह फरवरी 2018 से मई 2019 तक कोयला और इस्पात समिति के सदस्य रह चुके हैं. इसके बाद ‘आप’ नेता सितंबर 2019 में शहरी विकास समिति और अक्टूबर 2019 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं.
‘आप’ नेता संजय सिंह ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन’ में टीम अन्ना के सदस्य थे. 2012 में आम आदमी पार्टी बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी थी. अब ईडी ने संजय सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. ईडी के अनुसार, दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया. इसमें शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy: दिल्ली आबकारी नीति केस में संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, AAP का प्रदर्शन | बड़ी बातें



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles