Samastipur: जमीन विवाद में अधेड़ पर चाकू से हमला, मरा हुआ समझ कर बथान के पीछे फेंका, स्थिति गंभीर


घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

जिले के कल्याणपुर थाने के परतापुर गांव में सोमवार रात कुछ लोगों ने एक अधेड़ पर  चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावरों ने अधेड़ को मरा हुआ समझकर उसे बथान के पीछे फेंक दिया। अधेड़ को लोगों ने सुबह कराहते हुए देखा तो परिवार के लोगों को सूचना दी। उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हे। अधेड़ के शरीर पर करीब दस स्थानों पर चाकू से वार किया गया है। जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। जख्मी परतापुर गांव के बुलाकी महतो के पुत्र महावीर महतो (53) बताए गए हैं।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

घटना के संबंध में जख्मी महावीर महतो के पुत्र विरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके घर में एक मौत हो जाने के कारण उनका पूरा परिवार गणेश चौठ मनाने के लिए कल्याणपुर ननिहार रात गए हुए थे। उनके पिता महावीर महतो अकेले ही बथान पर थे। विरेंद्र ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी निर्मल पासवान से करीब पांच सालों से जमीन का विवाद चल रहा है। कोर्ट से डिग्री होने के बावजूद निर्मल जमीन खाली नहीं कर रहा है। उन्होंने शक जाहिर किया है कि रात उनके पिता अकेले बथान पर थे, जिसका फायदा उठाकर निर्मल अपने सहयोगी के साथ मिलकर उनपर जानलेवा हमला किया है। उन्हें मरा हुआ समझ कर बथान के पीछे झाड़ी में फेंक दिया। 

कराहने की आवाज पर बच्चों ने मचाया शोर

बताया गया है कि खून से लथपथ महावीर बथान के पीछे झाड़ी में कराह रहे थे। सुबह बच्चों ने कराहने की आवाज झाड़ी की ओर से आता सुना हुआ। जब लोग करीब गए तो देखा महावीर खून से लथपथ है। हल्ला होने के पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के लोगों ने मामले की जानकारी विरेंद्र को फोन पर दी। जिसके बाद कल्याणपुर से पहुंचे परिवार के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल लाया। 

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

कल्याणपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में घटना की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। अभी पीड़ित का बयान नहीं मिला है। बयान आने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles