S Jaishankar Speech Live UN General Assembly Pakistan Canada And Terrorism G2O Presidency


S Jaishankar Speech: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार (26 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA)  को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि इसके खिलाफ सबको साथ आना होगा. उन्होंने कनाडा से चल विवाद की तरफ भी इशारा किया. 
एस जयशंकर ने यूएनजीए (UNGA) में भाषण की शुरुआत नमस्ते फ्रॉम भारत से की. उन्होंने स्पीच खत्म करते हुए ‘इंडिया दैट इज भारत’ कहा. दरअसल संविधान के अनुच्छेद 1 में भी ‘इंडिया दैट इज भारत’  लिखा हुआ है. 
एस जयशंकर का ये बयान अहम क्यों है?एस जयशंकर ने ये जिक्र ऐसे समय में किया है जब हाल ही में जी-20 के डिनर निमंत्रण पत्र ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा था’. भारत और इंडिया को लेकर इसी के बाद नए सिरे से चर्चा शुरू हुई. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नाम बदलना चाहते हैं. ये हमारे नाम से घबरा गए हैं.
इसके बाद जी 20 की बैठक में बने डेस्क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठने वाली जगह पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था.   
 
 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles