Ramesh Bidhuri Objectionable Remarks BSP MP Malook Nagar On Rahul Gandhi Meets Danish Ali


Ramesh Bidhuri Remark Row: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी नेता दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गहराता जा रहा है. इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दानिश अली (Danish Ali) से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर गले लगाया था और उन्हें अपना समर्थन दिया था. इस मुलाकात के बाद बीएसपी (BSP) के एक अन्य नेता ने राहुल गांधी की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. 
बीएसपी सांसद मलूक नागर ने रविवार (24 सितंबर) को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “राहुल गांधी हमारी पार्टी के नेताओं पर डोरे डाल रहे हैं.” हालांकि मुलाकात के लिए उन्होंने शुक्रिया भी कहा है. उन्होंने कहा, “बीजेपी सांसद ने हमारी पार्टी के नेता के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया अगर उसके लिए राहुल गांधी मिलने गए थे तो हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं.” 
मलूक नागर ने क्या कुछ कहा?
मलूक नागर ने आगे कहा, “बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और वो इस स्थिति में हैं कि अपनी पार्टी के सांसद का बचाव कर सकें. राहुल गांधी की हमदर्दी के लिए शुक्रिया, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि जैसे वे राजस्थान में हमारे विधायकों को डाका डालकर तोड़कर ले गए. जबकि हम समर्थन कर रहे थे. ऐसा ही उन्होंने मध्य प्रदेश में भी किया. कहीं वो इस बार भी ऐसा ही करने की तो नहीं सोच रहे?”   
दानिश अली से मिले थे राहुल गांधी
बता दें कि, बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में बीएसपी सांसद दानिश अली से उनके निवास पर मुलाकात की थी. 
“राहुल गांधी मेरा हौसला बुलंद करने आए”
राहुल गांधी ने एक्स पर इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान.” वहीं, दानिश अली ने कहा था, “राहुल गांधी मेरा हौसला बुलंद करने आए. उन्होंने कहा खुद को अकेला मत समझिए. इस देश का हर व्यक्ति जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है वो आपके साथ है.”
ये भी पढ़ें- 
‘भारत में मुसलमानों की स्थिति से पूरी दुनिया परेशान, हमें कायर कहा जा रहा, खाड़ी देश कर रहे सवाल’, बोले मौलाना मदनी



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles