राखी बंधवाने के बाद तेज प्रताप यादव।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज भी रक्षाबंधन है। पूरे देश में यह त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी मौके पर बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई। वह पटना से गुड़ागांव गए थे। वही पर बहनों से राखी बंधवाई। राखी बंधवाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहनों से राखी बंधवाने के बाद मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की। तेज प्रताप यादव ने लिखा कि आज भाई बहन का अटूट पावन पवित्र प्रेम का पर्व रक्षा बंधन पर मैने बहनों से गुड़गांव आकर उनके आवास पर राखी बंधवाया।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
तेजस्वी यादव को मुंबई में मीसा भारती ने बांधी राखी
विपक्षी एकता की मीटिंग में शामिल होने के मुंबई पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी बड़ी बहन डॉ. मीसा भारती से राखी बंधवाई। मीसा भारती उन्हें राखी बांधने मुंबई गईं। राखी बंधवाने के बाद तेजस्वी यादव ने पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद तेजस्वी यादव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आइए, इस पावन पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का प्रण लें।