Rahul Gandhi On Jaipur Express Train Attack And Nuh Violence


Rahul Gandhi on Nuh Violence: जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सोमवार को हुई फायरिंग और हरियाणा के नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. उन्होंने मंगलवार (1 अगस्त) को कहा, ”बीजेपी, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है.”
कांग्रेस नेता ने घटनाओं का जिक्र किए वगैर कहा कि सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है.

भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है।सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2023

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव किया गया और कई वाहनों में आग लगा दी गई. इसके बाद हिंसा शुरू हो गई. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हरियाणा के गृह मंत्री ने अनिल विज ने आरोप लगाया कि यह हिंसा ‘‘साजिश के तहत’’ की गई है. पुलिस ने बताया कि नूंह से भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गई.
नूंह में हिंसा के दौरान घायल हुए 23 लोगों में 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस ने दंगे के संबंध में जिले में 11 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है. जिले में हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए. इनमें से पुलिसकर्मियों के आठ वाहन समेत 50 वाहन को आग लगा दी गई.
जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में फायरिंग का मामला
वहीं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल चेतन सिंह ने सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती हुई ट्रेन जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में गोलीबारी की. मृत यात्रियों की पहचान आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीणा, पालघर के नालासोपारा के अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला (48), बिहार के मधुबनी के असगर अब्बास अली (48) और सदर मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है. 
नूंह के शिव मंदिर में फंस गए थे करीब 4 हजार लोग, कई महिलाएं भी थीं मौजूद- मंदिर के पुजारी ने सुनाई आपबीती

]]>



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles