Prime Minister Narendra Modi US Visit Rights Groups Planning To Protest


PM Modi US Visit Protest: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू हो रहा है. उनके दौरे से पहले अमेरिका में उनके स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब अमेरिकी अधिकार समूह भारत के बिगड़ते मानवाधिकारों के रिकॉर्ड पर चिंताओं का हवाला देते हुए पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल, पीस एक्शन, वेटरन्स फॉर पीस, और बेथेस्डा अफ्रीकन सेमेट्री गठबंधन जैसे संगठन 22 जून को व्हाइट हाउस के पास इकट्ठा होने का दावा कर रहे हैं. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात होनी है. पीएम मोदी का दौरा न्यूयॉर्क शहर से शुरू होगा जहां पर वह विश्व योगा दिवस पर यूएन के हेडक्वार्टस में हिस्सा लेंगे. उसके बाद वह अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन जाएंगे. 
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग की तैयारी 
इसके साथ ही वाशिंगटन में बीबीसी की तरफ से बनाई गई ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. बीबीसी की ये डॉक्यूमेंट्री भारत में विवादों में घिरी रही थी और इसपर सरकार ने बैन लगा दिया था. विरोध करने वाले समूहों ने ‘मोदी नॉट वेलकम’ और ‘भारत को हिंदू वर्चस्व से बचाओ’ जैसे फ़्लायर्स तैयार किए हैं. 
उठाया जाएगा मानवाधिकारों का मुद्दा 
राष्ट्रपति बाइडेन को लिखे एक पत्र में, ह्यूमन राइट्स वॉच के एशिया डिवीजन के निदेशक इलेन पियर्सन ने व्हाइट हाउस से मोदी की यात्रा के दौरान सार्वजनिक और निजी तौर पर भारत में मानवाधिकारों के बारे में चिंताओं को उठाने का आग्रह किया है. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि इन कार्रवाइयों से बाइडेन और मोदी के बीच चर्चाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है. 
ये भी पढ़ें: 
Bengal Violence: ‘हिंसा भड़काने के लिए हो ममता बनर्जी की गिरफ्तारी’, बीजेपी बोली- पिछली बार भी CISF जवानों पर हमला…



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles