PM Modi Rally Schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जल्द ही चुनावी कार्यक्रम शुरू होने वाला है. 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले अपने दौरे में पीएम कुल 4 राज्यों का दौरा करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान और मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. इसके बाद 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में पीएम मोदी का दौरा होगा. इसके अलावा 5 अक्टूबर को भी पीएम राजस्थान और एमपी में रहेंगे.
क्या रहेगा शेड्यूल?
2 अक्टूबर को पीएम मोदी राजस्थान और मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. सबसे पहले 10 बजकर 45 मिनट पर पीएम राजस्थान के चित्तौरगढ़ में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी 11 बजकर 45 मिनट पर चित्तौड़गढ़ में सभा को संबोधित करेंगे.
एमपी के ग्वालियर में 3 बजकर 30 मिनट पर पीएम विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे और शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करेंगे.
3 अक्टूबर को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे.
छत्तीसगढ़ दौरे में पीएम 11 बजे जगदलपुर में होंगे और 11 बजकर 45 मिनट पर उनकी रैली निकाली जाएगी.
छत्तीसगढ़ दौरे के बाद पीएम तेलंगाना जाएंगे, जहां 3 बजे निज़ामाबाद में विकास कार्यो की शुरुआत और शिलान्यास करेंगे
इसके बाद 3 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी की निजामाबाद में रैली निकाली जाएगी.
5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री राजस्थान और एमपी का दौरा करेंगे, जहां उनका 11 बजे राजस्थान के जोधपुर में कार्यक्रम होगा और 12 बजे रैली होगी.
अपने एमपी के दौरे पर पीएम 3 बजकर 30 मिनट पर जबलपुर होंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में 33 बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और अब उनका 34वां दौरा होगा. सितंबर के महीने में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 दौरे मध्य प्रदेश के हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले बीना आए थे उसके बाद एक दिन पहले ही भोपाल आए थे.
यह भी पढ़ें:-
Karnataka Bandh: कर्नाटक बंद का असर, बेंगलुरू में 44 फ्लाइट्स रद्द, प्रदर्शनकारियों ने की एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश