PM Narendra Modi Launch PM Vishwakarma Scheme Yashobhoomi Convention Center | PM मोदी ने लॉन्च की ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’, कहा


PM Vishwakarma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को लॉन्च किया. दिल्ली के द्वारका स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एंड एक्सो सेंटर’ (IICC) में आयोजित हुए कार्यक्रम में योजना को लॉन्च किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि ये योजना उम्मीद की नई किरण है. उन्होंने विभिन्न कलाकारों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट भी सौंपे. उन्होंने ‘यशोभूमि’ के तौर पर जाने जाने वाले IICC को भी देश को सौंपा. 
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है. ये दिन हमारे पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्पित है. मैं समस्त देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ही आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू हुई है. हाथ के हुनर से, औजारों से काम करने वाले लाखों परिवार के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना उम्मीद की एक नई किरण बनकर आ रही है. 
‘यशोभूमि के काम में नजर आया विश्वकर्मा भाई-बहनों का तप’
द्वारका में बनाए गए ‘यशोभूमि’ को देश को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश को इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर-यशोभूमि भी मिल रहा है. जिस प्रकार का काम यहां हुआ है, उसमें मेरे विश्वकर्मा भाई-बहनों का तप नजर आता है, तपस्या नजर आती है. ‘यशोभूमि’ में एक साथ 11 हजार लोग बैठ सकते हैं. इसमें मेन हॉल, ग्रैंड बॉलरूम समेत 8 मंजिला ये इमारत 73 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा में बनी हुई है. इसमें 15 कंवेंशन रूम और 13 मीटिंग रूम भी बनाए गए हैं. यहां न सिर्फ बैठकों का आयोजन हो सकता है, बल्कि सम्मेलन और प्रदर्शनियां भी आयोजित की जा सकती हैं. 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles