PM Modi In Rajasthan Chittorgarh Congress Ashok Gehlot Govt Losing Assembly Election BJP


PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 अक्टूबर) को राजस्थान के चितौड़गढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गहलोत जी राजस्थान से जाने वाले हैं. उन्हें भी ये बात मालूम हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान का चहुंमुखी विकास सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. 
पीएम मोदी ने राजस्थान को 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी है. इसमें रेलवे से लेकर एलपीजी प्लांट तक शामिल हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठे हुए लोगों को भले ही ये नहीं लगता है कि गहलोत जी जा रहे हैं. मगर गहलोत जी को खुद ही मालूम है कि वह जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया. 
कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जनता का संदेश कांग्रेस के नेताओं तक पहुंच चुका है. यहां मुख्यमंत्री गहलोत जी को भी पता है कि कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि इन दिनों गहलोत जी ने एक प्रकार से बीजेपी को बधाई दे दी है. वह आग्रह कर रहे हैं कि बीजेपी सरकार बनने के बाद उनकी योजनाएं बंद नहीं की जाएं. मैं बीजेपी सरकार बनने की बात स्वीकार करने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं.
 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles