Parliament Special Session Inaugural Session Of New Parliament Building To Be Held On Ganesh Chaturthi 2023 ANN


New Parliament: केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है. यह विशेष सत्र नए संसद भवन का उद्घाटन सत्र भी होगा और नए संसद भवन में 19 सितंबर से शुरू होगा. सरकार ने विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक के लिए बुलाया है, जबकि संसद का विशेष सत्र 18-19 सितंबर को पुराने संसद भवन में होगा, वहीं, 19 सितंबर को सत्र दोपहर से नए संसद भवन में आयोजित होगा. इस दिन गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त भी है. यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर नए संसद भवन का उद्घाटन सत्र औपचारिक रूप से शुरू होगा.
सत्र के पहले दिन पुराने संसद भवन में लिए गए प्रमुख फैसलों, बड़े नेताओं और उनके महान कार्यों को याद किया जाएगा. इस दौरान नई संसद के निर्माण की कहानी, संसद के इतिहास और नए संसद भवन की आवश्यकता पर एक फिल्म दिखाई जाएगी.
विशेष सत्र में पेश किए जाएंगे दो अहम बिल
विशेष सत्र के दूसरे दिन नए संसद भवन में सत्र का आयोजन किया जाएगा. चंद्रयान-3 और G20 की सफलता पर प्रस्ताव पेश किया जायेगा. सरकार इस विशेष सत्र में दो महत्वपूर्ण बिल भी लाने जा रही है. एबीपी न्यूज को सरकार के उच्च सूत्रों ने बताया है कि ये बिल चुनाव सुधार से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि ये बिल कौन-कौन से होगें.
बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन इस साल 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. नई इमारत में कामकाज शुरू होने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. संसद की नई इमारत को अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से लैस किया गया है. इसके निर्माण में 862 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है.
यह भी पढ़ें- India Vs Bharat: सरकारी तौर पर भारत का नाम इंडिया कब पड़ा, किसने ये नाम दिया, क्या है पूरा इतिहास?



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles