Parliament Session 2024 congress claims when lop rahul gandhi shows god shiv photo camera moves away



Parliament Session 2024: लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को सदन को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई. इस पर बीजेपी के सांसद भड़क गए. दरअसल, स्पीकर ओम बिरला की ओर से पहले ही इसे लेकर राहुल गांधी को नियम बता दिए गए थे. हालांकि, राहुल गांधी ने स्पीकर से शिकायत की कि मुझे कैमरे से हटा दिया गया है. इस पर स्पीकर ने उन्हें एक मिनट रुकने के लिए कहा.
नेता विपक्ष राहुल गांधी को भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप प्रतिपक्ष के नेता हैं. मैं आपसे ये अपेक्षा करता हूं कि सदन की गरिमा बनी रहे. मर्यादा बनी रहे और नियमों का पालन हो. स्पीकर ने कहा कि आप खुद शिव जी को भगवान मानते हैं और बार-बार उनकों यहां पर इस तरह से चित्रित करना ये उचित नजर नहीं आता है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि रूल नंबर 349 कहता है कि सभा में झंडे की प्रति या फिर कोई भी वस्तु प्रदर्शित नहीं करेंगे.
राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर सदन में दिखाई 
हालांकि, इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में भगवान शिव को अपनी प्रेरणा बताते हुए तस्वीर लहराई. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उनको टोकते हुए नियम पुस्तिका निकाल ली थी. राहुल गांधी ने कहा कि हम शिवजी की तस्वीर भी नहीं दिखा सकते, आप मुझे रोक रहे हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की अभय मुद्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभय मुद्रा में है. उन्होंने सभी धर्मों का जिक्र करते हुए कहा कि इनमें भी अभय मुद्रा दिखाई देती है.
 

संसद में कैमरा कैसे चलता है, देखिए जादू 👇 pic.twitter.com/jHQYZKzHTw
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024

शिव जी की तस्वीर दिखाने का मकसद- किसी से डरना नहीं
उस दौरान जब राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि शिव जी का चित्र इस सदन में मना है. अगर मैं कह रहा हूं कि मुझे इनसे प्रोटेक्शन मिली लेकिन आप मुझे रोक रहे हैं. इसके बाद मेरे पास और भी चित्र हैं, मैं सब दिखाना चाहता था. पूरा हिंदुस्तान इस चित्र को जानता समझता है. मैं इस तस्वीर को क्यों लाया क्योंकि इस तस्वीर में आइडिया टू डिफेंड है. शिवजी के गले में सांप हैं, इसके पीछे का मकसद है किसी ने डरना नहीं चाहिए.  इसके बाद राहुल ने गुरु नानक की तस्वीर दिखाई. फिर शोर होने लगा. 
ये भी पढ़ें: Ruckus in Rajya Sabha: राज्यसभा चेयरमैन कहते रहे-खरगे जी, खरगे जी, सदन में तेज आवाज में चिल्लाने लगे कांग्रेस अध्यक्ष- ये मनुवादी हैं, ये मनुवादी हैं





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles