No Confidence Motion: मणिपुर को लेकर संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में गतिरोध जारी है. विपक्ष मांग कर रहा है कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री संसद के भीतर बयान दें तो वहीं सरकार कह रही है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष भाग रहा है.
हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार (31 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मणिपुर पर पीेएम मोदी चर्चा के लिए तैयार हैं. इसी बीच पीएम मोदी के मणिपुर की स्थिति पर बयान देने की मांग करते हुए लोकसभा में विपक्ष दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से लाए गए कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को चर्चा की तारीख तय हो सकती है.