Opposition Parties Meeting Mumbai INDIA Possible Discussions During The Meeting


INDIA Meetings in Mumbai: इंडिया गठबंधन की 2 दिवसीय बैठक आज यानी गुरुवार (31 अगस्त) को मुंबई में होनी है. इस दौरान कब क्या होगा, हम आपको बता रहें हैं. गुरुवार (31 अगस्त) को शाम 6.30 बजे एक अनौपचारिक बैठक की जाएगी. इसके बाद रात 8 बजे उद्धव ठाकरे की ओर से डिनर दी जाएगी.
अगले दिन 1 सितंबर की सुबह 10.15 बजे इंडिया का ग्रुप फोटो सेशन होगा, लोगो (गठबंधन चिन्ह) का अनावरण किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से लंच दिया जाएगा. फिर दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
मुंबई में किन मुद्दों पर चर्चा?
2 दिवसीय बैठक में ‘INDIA’ गठबंधन का लोगो((गठबंधन चिन्ह)) जारी होगा. गठबंधन के संयोजक के नाम का भी एलान हो सकता है. ‘इंडिया’ के कोऑर्डिनेशन कमेटी पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा गठबंधन के हेड ऑफिस को लेकर बातचीत की जा सकती है. ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली और से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन का विचार किया जा सकता है. साथ ही गठबंधन के तले कुछ और पार्टियों को लाने की चर्चा हो सकती है और मेनिफेस्टो और सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत भी होने की संभावनाएं हैं.
किन सवालों का मिल सकेगा जवाब?
मुंबई बैठक के दौरान गठबंधन के संयोजक का नाम सामने आ सकता है, इसके साथ ही ये भी संभावना है कि एक से ज्यादा संयोजक बनाए जा सकते हैं. बैठक के दौरान कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बात होगी, कितनी सीटों पर कौन सा दल चुनाव लड़ेगा, इसपर भी बातचीत होगी. इसके साथ ही कोऑर्डिनेशन कमेटी के संभावित सदस्यों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है और गठबंधन के पीएम चेहरे को लेकर भी एक नाम पर चर्चा की जा सकती है. 
क्या ‘INDIA’ का विस्तार होगा?
नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में कुछ और पार्टियों के जुड़ने का अनुमान लगाया था, वहीं कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा है किNDA की कुछ पार्टियां ‘INDIA’ में शामिल हो सकती हैं. अब तक इंडिया की दो बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई, तब गठबंधन का नाम तय नहीं था. दूसरी बैठक बेंगलुरु 17-18 जुलाई को हुई, इसमें गठबंधन के नाम पर मुहर लगी. अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है.
ये भी पढ़ें:
प्रियंका गांधी ने अमित मालवीय के राहुल गांधी के साथ सियासी अनबन के आरोपों पर किया पलटवार, कहा- सॉरी, लेकिन…



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles