Opposition Parties Meeting Mumbai INDIA Cyrus Poonawala Advice Sharad Pawar Retirement


Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में आज (31 अगस्त) विपक्षी गठबंधन की दो दिवसीय बैठक हो रही है. इस बीच जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार विपक्षी गठबंधन की इस बैठक को लेकर व्यस्त हैं तो वहीं उनके मित्र और उद्योगपति साइरस पूनावाला ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘शरद पवार (82) दो बार प्रधानमंत्री बनने से चूक गए. उन्हें अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए रिटायर हो जाना चाहिए.’
एक कार्यक्रम में पूनावाला ने शरद पवार को सलाह देते हुए कहा, ‘उनके पास प्रधानमंत्री बनने के दो मौके थे, लेकिन वह चूक गए. वह एक चतुर व्यक्ति हैं, प्रधानमंत्री के रूप में वह अच्छी सेवा कर सकते थे लेकिन वे मौके खत्म हो गए. मेरी भी उम्र बढ़ रही है और उनकी भी उम्र बढ़ रही है इसलिए उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए.’उद्योगपति साइरस पूनावाला ने अजित पवार धड़े के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के चलते एनसीपी में टूट से जुड़े सवालों के जवाब में शरद पवार को सलाह दी. वह पूनावाला समूह के अध्यक्ष हैं, जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी शामिल है. पूनावाला ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सराहना भी की थी.
मुंबई में हो रही इंडिया गठबंधन की बैठकमुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में कौन सी पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी इस बात पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा विपक्षी गठबंधन के संयोजक के नाम भी सामने आने की उम्मीद है. यह इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक है. इससे पहले दो और बैठक पटना और बेंगलुरु में हो चुकी है. वहीं इस बैठक को लेकर कई विपक्षी नेताओं के बयान भी सामने आए हैं. 
ये भी पढ़ें:  राहुल, नीतीश, ममता, केजरीवाल, उद्धव और अखिलेश…पीएम चेहरे पर MVA ने कहा- ‘हमारे पास तो कई हैं, BJP में सिर्फ एक’



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles