Nitish Kumar : मोदी सरकार की किस बात पर बोले नीतीश- बड़ा अच्छा है भाई; 14 घंटे में दूसरी बार मीडिया से बात


सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के बाद लौटे तो पूरे रौ में। बेंगलुरू से लौटने के बाद जिस तरह का मूड था, उससे बिल्कुल अलग। लौटने के बाद पटना में 14 घंटे के अंदर दूसरी बार मीडिया से बात की। वन नेशन, वन इलेक्शन के बारे में सवाल पूछे जाते ही पहला रिएक्शन दिया- “बड़ा अच्छा है भाई!” लेकिन, साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि जो जनगणना 2020-21 में होनी चाहिए थी, वह क्यों नहीं करा रहे? वन नेशन, वन इलेक्शन योजना को लेकर केंद्र का इरादा क्या है, पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि “यह घबराहट है। हम तो बार-बार कह रहे हैं कि हमलोग एकजुट होने में देर करें, इससे पहले जल्दबाजी में केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव करा सकती है।”

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अब तक जनगणना क्यों नहीं करवाई गई

वहां पर तो खूब अच्छी मीटिंग हुई है। हर पार्टी के नेताओं को प्रेस कॉफ्रेंस में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। सब अच्छी तरह से हुआ। देखिए मीटिंग इतनी अच्छी हुई कि मिलकर काम करने पर रणनीति बन गई। बहुत जल्दी तय करेंगे चुनाव लड़ने का। आप जान रहे हैं न केंद्र सरकार ने तय कर लिया है एक साथ चुनाव कराने का। लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने का तय कर लिया है। उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि अगर आप करना ही चाहते थे कुछ तो अब तक जनगणना क्यों नहीं करवाई गई। 

2 अक्टूबर को पूरे देश में बड़ा कार्यक्रम

वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो सदन में बहस होगी तब जब वह प्रोपोजल लेकर आएंगे। हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं। हम तो पहले से ही कह रहे हैं यह लोग पहले ही चुनाव कराने के चक्कर में हैं। जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि सदन में सारी बात होगी। आपको जो करना चाहिए था, वह तो किए नहीं। केंद्र सरकार घबराहट में है। मीडिया पर कब्जा किए हुए है। शीट शेयरिंग के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है। आप में बात करके सब तय कर लिया गया है। आगामी 2 अक्टूबर को बापू के जन्मदिन पर पूरे देश में हमलोग मिलकर अपना एक कार्यक्रम करेंगे ताकि एकजुट होकर पूरा विपक्ष आगे बढ़े।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles