जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और नीतीश कुमार
– फोटो : Social Media
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (BJP) बार-बार कह रही कि जनता दल यूनाईटेड (JDU) टूटने की कगार पर है, लेकिन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसी बातों के पीछे विवादों की भी जानकारी नहीं है। सोमवार को गांधी-शास्त्री जयंती पर मुख्यमंत्री के सामने जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने बगल में खड़े मंत्री विजय कुमार चौधरी से पूछा, फिर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और मंत्री डॉ. अशोक चौधरी के बीच झंझट हुआ, जबकि दूसरी तरफ मंत्री के खिलाफ जदयू के ही विधायक ने कई आरोप जड़े हैं। इसपर नीतीश चौंक गए।
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं