Nitin Gadkari Speech Tells Hindu Temple Is Not Clean India In New Delhi | Nitin Gadkari Speech: नितिन गडकरी बोले


Nitin Gadkari Speech: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार (31 मई) को कहा कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से निकलने वाला कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarovar) का रास्ता हमने 80 से 85 फीसदी बना लिया. इससे पहले हमें नेपाल (Nepal) के रास्ते जाने पड़ता था और इस दौरान माइनस में तापमान रहता था. इससे काफी परेशानी होती थी. इस दौरान गडकरी ने हिंदू मंदिरों को लेकर भी बयान दिया. 
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ”मुझे महसूस होता है कि हमारा देश ऐसा है जहां विशेष रूप से हिंदू समाज के जो मंदिर हैं वहां स्वच्छता नहीं होती. वहां धर्मशालाएं अच्छी नहीं होती. मैं लंदन और इटली सहित विदेश के कई देशों में गया. यहां के गुरुद्वारा, मस्जिद और गिरजाघरों का वातावरण देख मुझे लगता था कि हमारे श्रद्धा के स्थान भी ऐसे ही होने चाहिए. मुझे जब मौका मिला तो मैंने महाराष्ट्र में 12,000 करोड़ के पालकी मार्केट का निर्माण किया.” 

#WATCH मुझे महसूस होता है कि हमारा देश ऐसा है जहां विशेष रूप से हिंदू समाज के जो मंदिर हैं वहां स्वच्छता नहीं होती। वहां धर्मशालाएं अच्छी नहीं होती। मैं विदेशों में गया वहां के गुरुद्वारा, मस्जिद, गिरजाघरों में देखा वहां के वातावरण देख मुझे लगता था कि हमारे श्रद्धा के स्थान अच्छे… pic.twitter.com/pEzeU8t9Ln
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023

नितिन गडकरी ने क्या कहा?नितिन गडकरी ने कहा कि परियोजनाओं में होने वाली देरी को कम करने और निर्माण लागत में कमी के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) सटीक बनाए जाने की जरूरत है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारिक बयान के अनुसार, गडकरी ने बुधवार (31 मई) को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ बैठक की और राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की.
ये भी पढ़ें- Nitin Gadkari on BS-7: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ऑटोमोबाइल कंपनियों से अपील, ‘शुरू कर दें बीएस-7 की तैयारी’  





Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles