NIA Forensics Investigation Continue In Kartra Bus Fire Case No Explosive Found In Initial Report


Fire In Katara Bus: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के शिविर, कटरा के निकट एक यात्री बस में आग लगने के कारण की पहचान करने के लिए विस्तृत फोरेंसिक जांच जारी है. बता दें कि आधार शिविर से जम्मू के लिए रवाना होने के कुछ ही देर बाद कटरा से करीब 3 किलोमीटर दूर नोमई के निकट चलती बस में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए.
एनआईए के एक दल ने शनिवार को बस के मलबे का करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया और घटनास्थल से नमूने एकत्र किए.
फोरेंसिक जांच जारी
एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा  कि एनआईए ने शुक्रवार को कटरा के निकट यात्री बस में आग लगने के मामले की जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की है. आग लगने के असल कारण की पहचान करने के लिए विस्तृत फोरेंसिक जांच जारी है. हालांकि बचे हुए लोगों और घटना के आसपास रहने वाले लोगों ने बस में विस्फोट की आवाज़ सुनने की बात कही है.
बस में विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बस में विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं किया गया है. सिंह ने घटना स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि कटरा से जम्मू जाते समय बस में आग लग गई. आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है. फोरेंसिक टीम आग के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: JK Bus Fire: हादसे की जांच के लिए कटरा पहुंची NIA की टीम ने लिया सैंपल, दुर्घटना में हुई थी 4 की मौत
ये भी पढ़ें: JK Bus Fire: कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 लोगों की मौत



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles