NCP Leader Sharad Pawar Backs Joint Opposition Action Against Use Of CBI, ED Raids For Political Vendetta | CM ममता के समर्थन में उतरे शरद पवार, बोले


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील का समर्थन किया. उन्होंने सीबीआई, ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए करने के मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही.
केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित इस्तेमाल को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने सभी गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं को पत्र लिखा है. इसको लेकर पूछे गए एक सवाल पर शरद पवार ने कहा, “हम इस मामले को कल संसद में उठाएंगे. हम देखेंगे कि इस मामले में साथ मिलकर हम क्या कर सकते हैं.”
इससे पहले एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरद पवार ने बीजेपी पर राजनीतिक बदले के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के ज़रिए विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं नवाब मलिका और अनिल देशमुख पर हुई कार्रवाई को लेकर कहा “जो लोग आज सत्ता पर काबिज़ हैं उन्हें लगता है कि जो उनकी विचारधारा के नहीं हैं वो उनके दुश्मन हैं. सीबीआई और ईडी की छापेमारी आम बात हो गई है और इसका इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए सियासी विरोधियों को मुश्किल में डालने के लिए किया जा रहा है.” 
शरद पवार ने कहा, “एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के हर नेता के खिलाफ कुछ न कुछ चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग में एक ही चीज़ है. लोगों की इच्छा कुछ भी हो, वो कश्मीर से कन्याकुमारी तक बीजेपी का शासन चाहते हैं.” 
Ukraine-Russia War: युद्ध के बीच रूस का बड़ा दावा, कहा- तबाह किए यूक्रेन के 123 एयरक्राफ्ट्स, 74 हेलिकॉप्टर्स और 309 UAV
यूपी में बीजेपी को हराना है तो मुसलमानों को… चुनावों में करारी हार के बाद बोलीं मायावती



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles