Nalanda News: हुड़दंगियों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, मलमास मेले में थिएटर के बाहर कर रहे थे छेड़खानी


पुलिस ने की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नालंदा में 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक चलने वाले राजकीय राजगीर मलमास मेला में मंगलवार रात पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है। दरअसल, मेले में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं, मनोरंजन के लिए तीन थिएटर भी लगाए गए हैं। उसके बाहर कुछ मनचले भीड़ में आने जाने वाले महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे।

इस बात की सूचना जैसे ही मेले में बनाए गए नियंत्रण कक्ष को मिली। इसके बाद राजगीर एसडीओ अनीता सिन्हा, डीएसपी प्रदीप कुमार, मेला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार के द्वारा मनचलों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया। वहीं, आधा दर्जन मनचलों को हिरासत में भी लिया गया है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यह देखा जा रहा था कि थिएटर के बाहर मनचलों के द्वारा हुड़दंग किया जा रहा था। लगातार यह शिकायत पुलिस को मिल रही थी। बीती रात छेड़खानी की बात सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और हुड़दंग कर रहे लोगों पर लाठियां चटका दी।

मेले में लाखों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक एवं श्रद्धालु कुंड स्नान एवं मेले में लगाए गए खेल तमाशों का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं। हालांकि राजकीय राजगीर मलमास मेला का आज अंतिम दिन है। ऐसे में जिला प्रशासन इसे सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर हर प्रयास कर रही है। मलमास मेले में अब तक 4.5 करोड़ से ऊपर श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंच चुके हैं। वहीं कुंड स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दो करोड़ के पार है।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles