Nalanda Krishna Janmashtami: गायक गुंजन सिंह के कार्यक्रम में अनियंत्रित हुई भीड़, पुलिस ने बरसाई लाठियां


कृष्ण जन्माष्टमी पर भोजपुरी कलाकार के कार्यक्रम में अनियंत्रित भीड़ पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के कई शहरों में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम धुम-धाम से मन रहा है। इस बीच नालंदा में भी जन्माष्टमी उत्सव पर भोजपुरी गायक के कार्यक्रम में भीड़ अनियंत्रित हो गई। भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया।

यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जिले के इस्लामपुर में भाजपा नेता महेंद्र यादव के ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बुधवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, भाजपा नेता आरसीपी सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह को भी बुलाया गया था। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे। 

कार्यक्रम शुरू होने के उपरांत कुछ देर तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन अचानक से कार्यक्रम के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जमकर लाठियां बरसाई। इसके बाद देखते ही देखते भीड़ तीतर-बीतर हो गई और पूरा पंडाल खाली हो गया। हालांकि इस दौरान माइक से आयोजक शांति बना कर कार्यक्रम को देखने की अपील करते रहे।

कार्यक्रम में रात के करीब 2:00 बजे लाठी चार्ज होने के उपरांत थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। वहीं, कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। जिस कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ गया। लाठी चार्ज के कारण करीब छह से ज्यादा लोग चोटिल हो गए है। इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया गया होगा।



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles