Muslim World League Chief Sheikh Mohammed Bin Abdulkarim Al-Issa Islam Muslim Beliefs In Humanity In Delhi Jama Masjid


Sheikh Mohammed bin Abdulkarim Al-Issa Speech: मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव और सऊदी अरब के पूर्व न्याय मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने जामा मस्जिद में कहा कि इस्लाम में विश्वास रखने वाला ईमानदार होता है. 
अल-इस्सा दिल्ली के जामा मस्जिद में ‘खुतबा’ के दौरान कहा, ”सच्चा मुसलमान सभी के प्रति प्यार और ईमानदारी के साथ रहता है. वह सभी प्रकार के उग्रवाद और हिंसा को खारिज करता है.” उन्होंने आगे  कहा कि इस्लाम मानवता की रक्षा में विश्वास करता है. 
महासचिव शेख मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा ने क्या कहा?न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अल-इस्सा ने कहा कि मुस्लिमों को हर किसी के प्रति दयालु रहना चाहिए है. उन्होंने कहा कि इस्माल में विश्वास रखने वाला शख्स सच्चे रास्ते पर चलता है. वो अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं. 
मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा क्या- क्या कह चुके हैं?अल इस्सा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल  मंगलवार (11 जुलाई) को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे. इस दौरान अल इस्सा ने कहा था कि हम भारत के इतिहास और विविधता की सराहना करते हैं. भारत ने हिंदू बहुल राष्ट्र होने के बाद भी धर्मनिरेपक्ष संविधान अपनाया. 
इस दौरान डोभाल ने अल-इस्सा को उदारवादी इस्लाम की प्रामाणिक वैश्विक आवाज और इस्लाम की गहरी समझ रखने वाला एक गहन विद्वान बताया. भारत और सऊदी अरब के बीच उत्कृष्ट संबंधों की सराहना करते हुए डोभाल ने कहा कि ये संबंध साझा सांस्कृतिक विरासत, समान मूल्यों और आर्थिक संबंधों पर आधारित हैं.
उन्होंने आगे कहा था कि एक समावेशी लोकतंत्र के रूप में, भारत अपने सभी नागरिकों को उनकी धार्मिक, जातीय और सांस्कृतिक पहचान पर ध्यान दिये बिना बराबर की अहमियत देने में कामयाब रहा है. 
ये भी पढ़ें- ‘…ऐसी मिसाल मैंने दुनिया में कहीं नहीं देखी’, मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव अल-इस्सा ने भारत की जमकर की तारीफ



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles