Mumbai Police Received Threat Call To Send Seema Haider Back To Pakistan Or Face Attack Like 26/11


Seema Haider Pakistan Threat: पाकिस्तान छोड़कर भारत आई सीमा गुलाम हैदर (Seema Haider) को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को धमकी दी गई है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार (13 जुलाई) को बताया कि कंट्रोल रूम को कल एक धमकी भरा फोन आया. जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस को धमकी दी कि अगर पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं लौटी तो 26/11 के आतंकवादी हमले के लिए तैयार रहें.
मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को यूपी के नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से ऑनलाइन गेमिंग के दौरान प्यार हो गया था. जिसके बाद सीमा पाकिस्तान से भागकर नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. 
नोएडा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर गिरफ्तार भी किया गया था. नोएडा पुलिस ने इस मामले में सचिन को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि दोनों को बाद में कोर्ट ने जमानत दे दी थी. सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी. फिलहाल वह अपने बच्चों के साथ सचिन के घर पर रह रही है.
सीमा हैदर ने अपनी जान को बताया खतरा
सीमा ने उसको पाकिस्तान वापस भेजने पर जान का खतरा बताया है. सीमा के पहले पति ने भारत सरकार से उसकी पत्नी और बच्चों को वापस भेजने की अपील की है. जिसपर सीमा ने कहा कि अगर उसे वापस पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी. उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाकर सचिन से शादी की है. 
ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्यार हुआ
सचिन ने बताया है कि वे दोनों ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए 2019 में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर इश्क हो गया. इसके बाद दोनों इसी साल मार्च के महीने में नेपाल में मिले थे. जहां दोनों ने शादी कर ली थी. फिर दोनों अपने-अपने मुल्क लौट गए थे. सीमा बीती 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी और सचिन के घर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- 
Asaduddin Owaisi: ‘टीपू सुल्तान ने…’, पीएम मोदी के फ्रांस दौरे और बैस्टिल डे परेड का जिक्र कर बोले असदुद्दीन ओवैसी



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles