Monu Manesar On Haryana Nuh Violence At Abp News Exclusive | Abp के ‘पब्लिक इंटरेस्ट’ में मोनू मानेसर ने नूंह हिंसा पर कहा


Monu Manesar Exclusive On Nuh Violence: हरियाणा हिंसा को लेकर एक नाम पिछले 4 दिन से चर्चा में है. ये नाम है मोनू मानेसर का. इल्जाम है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट उसके एक वीडियो ने मेवात में आग लगा दी. हिंसा नूंह से शुरू हुई और इसने पलवल के साथ-साथ साइबर सिटी गुरुग्राम को भी अपनी चपेट में ले लिया. दो राज्यों राजस्थान और हरियाणा की पुलिस को मोनू मानेसर की तलाश में है. इस बीच मोनू ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है.
देश की जनता की आवाज और लोगों के अपने शो पब्लिक इंटरेस्ट में मोनू मानेसर ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है. मोनू मानेसर ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हिंसा को लेकर विधायक मामन खान से सवाल पूछा जाना चाहिए. ये उनकी सोची समझी साजिश थी. मैं उस यात्रा में नहीं गया था. हमारे कार्यकर्ताओं की बेरहमी से हत्या की गई. मंदिर जाना कोई गुनाह नहीं है. 
मोनू मानेसर ने कही सरेंडर करने की बात
मोनू मानेसर ने कहा कि मेरी पोस्ट से कुछ नहीं हुआ. हमने शुरूआत नहीं की, उनकी तरफ से की गई है. मामन खान के समर्थकों ने तोड़फोड़ की. इसके लिए विधायक मामन खान जिम्मेदार है. इसके अलावा वहां के कुछ युवा यूट्यूबर भी हैं जो कई दिनों से लोगों को भड़का रहे थे. पहले विधायक को गिरफ्तार करें. जब विधायक सरेंडर कर देगा तो मैं भी सरेंडर कर दूंगा. मुझे मोहरा बनाया गया है, असली गुनाहगार विधायक है. 
लोगों से की शांति की अपील
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं लोगों से कहूंगा कि आप शांति बनाए रखें. मानेसर ने कहा कि मेवात में गौ हत्या बंद होनी चाहिए, हम लोगों हिंसा नहीं करते. जब हमें फोन आता है कि कहीं कोई गौ तस्करी हो रही है तो हम वहां पहुंच जाते हैं और पुलिस की मदद करते हैं. 
जुनैद-नासिर हत्याकांड पर मोनू मानेसर ने कहा कि जब ये हत्याकांड हुआ तब मैं गुरुग्राम में था. मैं इस मर्डर में शामिल नहीं हूं. बस मेरा नाम लिया जा रहा है जबकि मैंने कुछ नहीं किया. इस मामले में और भी आरोपी थे, लेकिन सारा आरोप मेरे ऊपर लगा दिया है. कहीं कुछ भी होता है तो मेरा नाम लेते हैं. अगर मेरे खिलाफ एक भी सबूत मिल जाता है तो मैं सरेंडर कर दूंगा.

ये भी पढ़ें- 
Who Is Monu Manesar: कौन है मोनू मानेसर…जिसकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान की मदद को तैयार हैं मनोहर लाल खट्टर
 



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles