Monsoon Session 2023: मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष के तीखे तेवर के बाद अब बीजेपी ने भी आक्रामक रुख अपना लिया है. बुधवार (26 जुलाई) को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में काफी गुस्से में नजर आईं. विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा, मणिपुर पर चर्चा की मांग करने वाले पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर चर्चा क्यों नहीं चाहते हैं.
बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामा भी जारी हो गया था. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद मणिपुर को लेकर नारेबाजी करते रहे, जिस पर स्मृति ईरानी भड़क गई. ईरानी ने कहा, ये लोग राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल पर चर्चा की हिम्मत क्यों नहीं करते. अगर हिम्मत है तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल पर चर्चा करो.