| Mimi Chakraborty Special Interview Said End Of Crime Against Woman Will Be Real Happiness Of Women Reservation Bill


Mimi Chakraborty On Women Reservation Bill : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने महिला आरक्षण बिल के लोकसभा में पास होने पर खुशी जताई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि इस बिल की वास्तविक खुशी तब मनाई जा सकेगी जब पूरे देश में महिलाएं सुरक्षित होंगी.
उन्होंने मणिपुर और दिल्ली में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की घटनाओं को याद किया और कहा कि जिस दिन ऐसी घटनाएं बंद हो जाएंगी और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी, उस दिन इस बिल की खुशी और बढ़ जाएगी.
गुरुवार (21 सितंबर) को जब राज्यसभा में इस बिल पर बहस चल रही थी, उस समय एबीपी न्यूज से खास बातचीत में लोकसभा सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा, “निश्चित तौर पर इस बिल के पास होने की खुशी है. मेरी पार्टी भी इसका समर्थन कर रही है, लेकिन इसकी वास्तविक खुशी तब मनाई जाएगी, जब पूरे देश में महिलाएं सुरक्षित होंगी. मणिपुर को न्याय मिलेगा, दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ जो हुआ वैसे घटनाएं नहीं होंगी, रात को चलने के लिए महिलाओं को पुलिस ना बुलानी पड़े, तब और खुशी होगी.”
दुर्गा पूजा महिला सशक्तिकरण का प्रतीकपश्चिम बंगाल में होने वाली दुर्गा पूजा को महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए उन्होंने कहा, “बंगाल में हम लोग दुर्गा पूजा करते हैं. देवी दुर्गा एक ऐसी सशक्त नारी शक्ति का प्रतीक हैं, जो अपने बच्चों को पाल सकती हैं, उनकी रक्षा कर सकती हैं और लड़ सकती हैं.
लोगों के जेहन उतर जाती है महिलाओं के खिलाफ अपराध की बातउन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चिंता जताते हुए कहा, “महिलाओं के खिलाफ कुछ होता है तो दो-चार दिन मीडिया कवरेज होती है और लोगों के जेहन से उतर जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. महिलाओं के खिलाफ अपराध में न्याय नहीं मिलना चिंता की बात है.”
आरक्षण लागू करने में और देरी न होउन्होंने इस विधेयक के पास होने में देरी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि अब यह बिल पास हो गया. आखिर इसे पास होने में 75 साल क्यों लगे? इसे और पहले पास हो जाना चाहिए था. अब जब पास हो गया है तो इसे लागू करने में देरी नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संघर्षों को याद कियाइस दौरान मिमी चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संघर्षमय राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि ममता बनर्जी एक सशक्त महिला का उदाहरण हैं. उन्होंने अपने जीवन में हर मुश्किल परिस्थिति से मुकाबला किया और जीत हासिल की. इसलिए हमारी पार्टी में महिलाओं का सम्मान बहुत ज्यादा है.
चुनाव पर क्या होगा असरमहिला आरक्षण बिल के पास होने पर इसके चुनाव पर होने वाले असर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर महिला वोट बैंक मायने रखता है. इसे चुनाव के पहले लाया गया है. इसलिए इसके प्रभाव के बारे में सोचा जा रहा है. इसे निश्चित तौर पर इसी चुनाव में लागू कर देना चाहिए.
टीएमसी में महिलाओं को प्राथमिकता अपनी पार्टी टीएमसी की सराहना करते हुए मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि मेरी पार्टी में पहले से ही महिलाओं को प्राथमिकता मिलती रही है. लोकसभा चुनाव में भी इसकी झलक देखने को मिलेगी.  आपको बता दें कि मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की चर्चित अभिनेत्री और कोलकाता के जादवपुर से सांसद हैं.
ये भी पढ़ें:7 बार जनगणना और सिर्फ 4 बार परिसीमन… महिला आरक्षण बिल से पहले क्यों है जरूरी? जानें इसकी प्रक्रिया और नियम



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles