Master Who Got PT Done In School Won Silver Medal In Dubai Next Goal Win Gold For Country


Punjab Teacher Grab Gold: पंजाब के कपूरथला जिले के एक पीटी टीचर ने कमाल कर दिया. रोज बच्चों को रोज पीटी कराने वाले मास्टर सरबजीत सिंह ने दुबई जाकर देश के लिए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है. एबीपी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना है.
इसी राह पर चलते हुए उन्होंने दुबई में जाकर रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन मे जाकर हिस्सा लिया और सिल्वर मेडल जीतकर आया. इस चीज का सारा श्रेय मेरे गुरु जी को जाता है जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया कि आज मैं अपने भारत देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर आया हूं. 
अगला लक्ष्य कॉमनवेल्थ में गोल्ड लानासरबजीत सिंह ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि डाइट से लेकर जिम में वर्कआउट तक मेरे कोच मुझे अच्छी तरह से गाइड करते हैं. मैं खुद एक पीटी टीचर हूं लेकिन इसके बावजूद भी अपने कोच से डर लगता है, परंतु वह मुझे प्यार भी बहुत ज्यादा करते हैं. उन्होंने कहा, अगला लक्ष्य अब मेरा कॉमनवेल्थ में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल लेकर आना है जिसके लिए मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूं. 
पंजाब में रेगुलर किए गए 12,500 टीचरपंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज 12,500 अध्यापकों को पक्का कर दिया. CM भगवंत मान ने कहा मैं अध्यापक का बेटा हूं और अध्यापकों का दुख समझता हूं. अपने भाषण के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारें इन अध्यापकों से भद्दा मजाक कर रहीं थीं.
बहुत कम तन्ख्वाह पर इनको काम करना पड़ता था.  इन अध्यापकों को अपनी तन्ख्वाह बढ़ाने के लिए पुलिस के डंडे भी खाने पड़े थे. सीएम मान ने कहा कि उनसे शिक्षकों की तन्ख्वाह बढ़ाने को लेकर अफसरों ने अड़चने गिनाईं लेकिन मैंने अफसरों से कहा कि इनको पक्का करना ही है. उन्होंने कहा, सरकार के पास टीचरों की बेहतरी के लिए बहुत पैसा है. 
Exclusive: लाल डायरी वाली साजिश, सरकार गिराने की कोशिश… abp न्यूज़ से गहलोत ने बताया किस ‘जादू’ से राजस्थान में बनेगी सरकार



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles