Manish Sisodia Arrested Read CBI Full Statement On Delhi Liquor Case


CBI Statement On Sisodia Arrested: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी) की शाम गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदिया को गिरफ्तार करने से पहले तकरीबन 8 घंटे की लंबी पूछताछ हुई. जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में उनसे कई सवाल किए गए. सवालों का सही जवाब नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 
सीबीआई अब सिसोदिया को सोमवार (27 फरवरी) को कोर्ट में पेश करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने सिसोदिया को सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने एक बयान भी जारी किया है. सीबीआई ने कहा, “सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.”
नई शराब नीति में घोटाले के आरोप
सीबीआई ने अपने बयान में कहा है, “साल 2021-22 के लिए बनाई गई आबकारी नीति में गड़बड़ी के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.” सीबीआई ने कहा, “मुंबई की एक निजी कंपनी के तत्कालीन CEO व 06 अन्य के खिलाफ 25 दिसंबर 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.” 
सिसोदिया की गिरफ्तारी का कारण
सीबीआई ने कहा, “सिसोदिया को 19 फरवरी 2023 को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया था. उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देकर एक सप्ताह का समय मांगा था. उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए 26 फरवरी को जांच में शामिल होने का नोटिस दिया गया था. आज यानी रविवार (26 फरवरी) को उनसे वही सवाल फिर से दोहराए गए जिनका जवाब उन्होंने 17 अक्टूबर 22 को पूछताछ के दौरान नहीं दिए थे.”
मनीष नहीं दे रहे थे सवालों के जवाब
सीबीआई का कहना है कि सिसोदिया ने एक बार फिर से सवालों के जवाब टालने की कोशिश की. सीबीआई ने कहा, “वह ना सिर्फ जानकारी छिपा रहे थे, बल्कि टीम को बरगलाने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई.” सीबीआई का कहना है कि जांच के दौरान ऐसे सबूत जुटाए गए थे जिनसे उनकी संलिप्तता साबित होती है. इसी से जुड़े सवालों के जवाब सिसोदिया नहीं दे सके. 
केजरीवाल बोले- गंदी राजनीति है
जानकारी के मुताबिक, सिसोदिया का मेडिकल परीक्षण सोमवार (27 फरवरी) सुबह किया जाएगा. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा.”
ये भी पढ़ें-Manish Sisodia Arrested: ‘दुनिया में ऐसा कोई शिक्षा मंत्री नहीं होगा जो शराब घोटाले में जेल गया’, मनीष सिसोदिया पर बीजेपी का वार



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles