Manipur Violence: Mob Tries To Attack Empty Residence Belonging To CM N Biren Singh Family


Manipur Violence: मणिपुर में भीड़ ने सीएम एन बीरेन सिंह के परिवार के खाली आवास पर हमला करने की कोशिश की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इस दौरान सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
मणिपुर में सोमवार (25 सितंबर) को उस वक्त नए सिरे से तनाव फैल गया जब जुलाई से लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. राजधानी इंफाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. हजारों छात्र दो युवकों के अपहरण और हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे.
अधिकारियों ने बताया कि उरीपोक, यैसकुल, सगोलबंद और टेरा इलाकों में प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से झड़प हुई जिसके कारण सुरक्षाबल को स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़ने पड़े. इस कार्रवाई में दर्जनों लोग घायल हो गए. वहीं कई जवान भी जख्मी हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने उपायुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ की. दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने स्थिति को काबू में किया.



Source link

Related Articles

Stay Connected

1,271FansLike
1FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles