Lok Sabha Election 2024 Live Updates Election Dates Election Commission meeting BJP Congress CEC meeting today TMC List



Lok Sabha Election 2024 Live Updates: लोकसभा चुनावों का ऐलान कभी भी हो सकता है, इस बीच इलेक्शन कमीशन बड़ी तैयारियों में लगा हुआ है. केंद्रीय चुनाव आयोग की आज (11 मार्च 2024) दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में चुनावी राज्यों के ऑब्जर्व्स शामिल होंगे. ये वो बैठक होती है, जिसमें चुनाव आयोग अंतिम दौर की तैयारियों, चुनाव कैसे कराने हैं इस पर चर्चा करता है. बैठक सुबह 11 बजे होनी है.
चुनाव आयोग जहां तैयारियों कर रहा है, वहीं  सभी पार्टियां सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हैं. बीजेपी-कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के लिए पहली लिस्ट जारी कर चुकी हैं. दोनों ही पार्टियां दूसरी लिस्ट फाइनल करने के लिए काम कर रही हैं. 
ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस की दूसरी सीईसी बैठक आज शाम 6 बजे दिल्ली में होगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक लेकर राहुल गांधी आज इस मीटिंग में शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज फाइनल हो सकता है. 
BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी आज शाम (11 मार्च 2024) 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी. दो राज्यों की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारी तय न हो पाने के चलते आज फिर से BJP केन्द्रीय चुनाव समिति की ये बैठक बुलाई गई है. 



Source link

Exit mobile version